रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पूरी तरह इलेक्शन मोड़ में है. इसी क्रम में आज बैठकों का दौर दिन भर चलता रहा. जिसमें जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्षों की बैठक पीसीसी अध्यक्ष ने साफ कहा है कि जो जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उन्हें इस्तीफा देना होगा. क्योंकि जो लोग चुनाव लड़ेंगे वो संगठन के काम में ध्यान नहीं दे पायंगे. इस बैठक में आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों की रूपरेखा एवं महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
बता दें की आज कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारणी की बैठक सहित प्रदेश कांग्रेस के समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें प्रमुख रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.