संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले के एक घर में 20 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया है। फरियादी के घर काम करने वाले नौकर ने जीजा के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का पैसा बरामद कर लिया है।

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी विट्ठल दास के घर से 26 मई को 20 लाख 50 हजार रुपये चोरी हो गए थे। विट्ठल दास ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस टीम ने वीडियो फुटेज (video footage) में पाया कि फरियादी का नौकर लाल रंग के थैले में रखे रुपये चोरी कर ले गया है। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी नौकर अपने घर मुखर्जी नगर आया है।

MP में साधु का बेरहमी से कत्ल: हाथ पैर बांधकर मुंह में ठूसा टॉर्च, मंदिर के पीछे नग्न हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर आरोपी नौकर को उसके घर से अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया कि उसका जीजा फूलबाबू यादव के कहने पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी से नगदी 20 लाख 9 हजार रुपये जब्त किया है। सीएसपी विकास पांडे ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से 20 लाख रुपये बरामद किए गए है और आगे मामले की जांच की जा रही है।

SDM के भाई समेत 12 से अधिक जुआ खेलते गिरफ्तार: ताश के पत्तों पर लगा रहे थे दांव, डेढ़ लाख नकदी और 15 से ज्यादा बाइक जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus