स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय सनसनी बन चुके शुभमन गिल का पिछला छह महीना किसी सपने से कम नहीं रहा है. इस बीच उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट के सभी प्रारूप में शतक जड़ा है. गिल वनडे अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज है. रेड हॉट फॉर्म में चल रहे गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में तीन शतकों सहित फाइनल से पहले 851 रन बनाए हैं. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस का एक बड़ा बयान सामने आया है.
बता दें कि, स्टायरिस ने गिल के पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि गिल को रिलीज करना केकेआर की सबसे बड़ी गलती रही. दरअसल, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने गिल को रिलीज कर दिया था. नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स के पास रिलीज किए गए खिलाड़ियों को चुनने का ऑप्शन था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने कप्तान हार्दिक पंड्या और राशिद खान के अलावा गिल को आठ करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
स्टायरिस ने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास है कि केकेआर से गिल की रिहाई एक फ्रेंचाइजी द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती के रूप में शामिल होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से केवल केएल राहुल थे. हालांकि गिल के पास उम्र का फायदा है. वह अभी बहुत युवा हैं और उन्होंने अपने खेल में अभी से काफी वृद्धि कर ली है. वह सिर्फ गुजरात के स्टार नहीं हो सकते हैं. खासकर अगले विश्व कप के बाद वह इस भारतीय टीम की रीढ़ होंगे और मुझे लगता है कि वह इस प्रशंसा को दिल से स्वीकार करेंगे.
गिल ने मौजूदा आईपीएल के पिछले चार मैचों में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुभमन ने केवल 60 गेंदों पर 129 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215 का था. गिल ने 2018 से 2021 तक केकेआर के लिए आईपीएल खेला. इस दौरान उन्होंने 58 मैचों में 31.49 की औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से कुल 1417 रन बनाए. वहीं 2022 और 2023 में गुजरात की ओर से खेलते हुए गिल ने 32 मुकाबलों में 47.64 की औसत और 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 1334 रन बनाए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें