शिवा यादव,सुकमा. यहां पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां मिलिशिया के डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नक्सली के ऊपर पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसे कई मामलों में फुलूबगड़ी थाना में अपराध दर्ज था.
यह भी पढ़ें : नक्सलियों के इस सुरक्षित इलाके में पूरी रात डटे रहे जवान, फोर्स को भारी पड़ता देख भागखड़े हुए माओवादी
दरअसल डीआरजी और जिला बल की टीम फुलूबगड़ी थाना से गस्त में निकली हुई थी. इस दौरान पुलिस ने इस डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार किया है. बहरहाल पुलिस ने मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बत दें कि इससे पहले भी पुलिस को इसे जिले में में सफलता हाथ लगी थी जब सुरक्षाबलों ने किस्टाराम बारूदी सुरंग बिस्फोट मामले में 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.