हेमंत शर्मा,रायपुर. प्रदेशभर के कोटवारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.वेतनवृद्धि,शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 5 हजार कोटवारों ने विधानसभा घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें धरना स्थल से कुछ दूरी पर सप्रे शाला के पास रोक दिया गया।
इस दौरान कोटवारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी..वहीं कोटवार संघ ने कहा कि,यह एक ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है.
1 महीने का दिया अल्टीमेटम..
सरकार हमें कमजोर न समझे. साथ ही कोटवार संघ ने सरकार को 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है. और उसके बाद उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर जाएंगे. वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि,संवेदनशील मुख्यमंत्री उनकी मांगे पूरी करेंगे.
बता दें कि कोटवार संंघ ने इससे पहले भी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. उस दौरान भी कोटवारों ने कहा था कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो हम सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. और जो पार्टी हमारा सर्मथन करेगी हम उसे ही वोट देंगे. अब देखने वाली बात ये होगी की चुनावी वर्ष में सरकार कोटवारों के मामले में क्या फैसला लेती है.