रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. नौकरी लगाने के नाम पर 30 बेरोजगारों से 27 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी इतने शातिर थे कि नाम बदल-बदलकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे. आरोपियों ने रायगढ़ के पत्थलगांव में रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट का उद्घाटन का फर्जी आमंत्रण पत्र भी छपवाया था. कार्ड में छत्तीसगढ़ के कई नामचीन लोगों का नाम भी डाला गया था.
जबकि धरातल में ना तो पत्थलगांव में रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट है और ना ही ये दोनों आरोपी किसी प्लांट के कोई अधिकारी-कर्मचारी थे. आरोपियों ने पीड़ित सभी बेरोजगारों को अपना विजिटिंग कार्ड भी थमाया था. आरोपियों ने खुद को रंजीता पॉवर एंड स्टील प्लांट का प्रबंधक और संचालक बताते थे. आरोपियों के नाम रोशन लहरे और ओमप्रकाश राय है. दोनों आरोपी रायगढ़ के रहवासी हैं.
ये दोनों आरोपी डभरा, जैजैपुर और चांपा क्षेत्र में सक्रिय थे. इस क्षेत्र के 30 लोगों से 27 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं. दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है.