रायपुर. चंद्रपुर के बीजेपी विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने धर्मांतरण कर आदिवासी बनने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ देने से रोक लगाने की मांग की है. इस तारतम्य में प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का खुलासा जूदेव ने फेसबुक के जरिये किया है.

जुदेव ने पत्र में झारखंड के तर्ज पर आदिवासियों का आरक्षण रद्द करने की बात कही है. इससे पहले झारखंड सरकार ने यह नियम अमल में लाना शुरू कर दिया. जिसमें धर्मांतरित आदिवासियों के आरक्षण पर लगाम कसने कोशिश की जा रही है.

युद्धवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो पेज के पत्र में लिखा है, कि ‘धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण का लाभ मिलने के चलते असली आदिवासियों का हक मारा जा रहा है. इसलिए आरक्षण मूल आदिवासियों को मिले न कि उनको जिन्होंने अपनी संस्कृति और संस्कार बदल दिए.

बता दें कि पत्थरगढ़ी आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड सरकार ने धर्म परिवर्तन किए आदिवासियों को आरक्षण हटाने आदेश जारी कर दिए हैं. इस पर काम भी शुरू हो गया है. इसके बाद जैसे ही पत्थरगढ़ी की आग छत्तीसगढ़ के इलाकों में फैली, यहां भी सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दिया है. सरकार की सख्ती के बाद भाजपा विधायक द्वारा उठाये गए, इस कदम के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर घमासान होने के आसार है.