बिलासपुर. बहुचर्चित पत्थलगड़ी मामले में बतौर मुख्य आरोपी गिरफ्तार रिटायर्ड आईएएस हरमन किंडो और ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी जोसेफ तिग्गा और पीटर खेस की जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। कोर्ट ने निजी मुचलके और भविष्य में भड़काऊ भाषण नहीं देने के शर्त पर जमानत दी है. जोसेफ तिग्गा और होरमोन टिंडो 31 अप्रैल को भड़काऊ भाषण देने के आरोप पर गिरफ्तार किया गया था.
क्या है मामला –
अप्रैल के महीने में जशपुर जिले में कुछ गांव में पत्थलगड़ी नाम से आंदोलन छेड़ा गया था. इस मुद्दे पर जमकर सियासत हुई थी. जहां सरकार ने इसे कुछ लोगों की साजिश बताई थी . वहीं कांग्रेस ने इसे सरकारी की नाकामी और आदिवासियों का गुस्सा करार दिया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में इन रिटायर्ड अधिकारियों के भूमिका भी संदिग्ध पाते हुए इनकी गिरफ्तारी की थी.