अजय नीमा, उज्जैन। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) बुधवार को उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंची। जहां वे भस्म आरती में शामिल होने आई हुई थी। सारा खान ने महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल होकर शिव आराधना की। गर्भगृह में जल और दुग्ध अभिषेक कर पूजन आरती की। इस दौरान सारा खान शिव आराधना में लीन दिखाई दी।
दर्शन मंदिर समिति का नियम है की भस्म आरती में महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य है। इसलिए सारा अली खान गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी। भस्मआरती के दौरान करीब 2 घंटे तक वह नंदीहाल में नंदी के पास बैठी और पूरी आरती देखी। इस दौरान वे शिव आराधना में लीन दिखाई दी। भस्म आरती के बाद गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल का जल और दूध से अभिषेक किया व पूजन आरती की।
महाकाल मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने पूजन आरती करवाई। सारा अली खान बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन अर्चन कर भाव विभोर हो गई। दरअसल, यह पहला अवसर नहीं है कि वह महाकाल मंदिर आई है। इसके पहले भी वह कई बार बाबा महाकाल की भक्ति कर चुकी है। मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने कहा कि सारा अली खान का बाबा महाकाल में अटूट विश्वास है। इसलिए वह अक्सर यहां आती रहती हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक