दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में हिंदू लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनाने का मामला सामने आया है। पोस्टर में हिंदू टॉपर छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। इस पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए जांच की मांग की है। इधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने इस मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने दमोह कलेक्टर-एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।

यह पूरा मामला दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें एमपी बोर्ड में टॉप करने वाली हिन्दू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इस पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा (Surendra Sharma) ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री से जांच की मांग की है। वहीं हिंदूवादी संगठन इस मामले पर आज ज्ञापन सौंपेंगे।

MP में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई कार, आग लगने से दो महिला समेत 4 लोग जिंदा जले

सुरेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- क्या यही गजब गंगा जमना तहजीब है। इस विद्यालय की तो मान्यता रद्द होना चाहिये।। जो #thekerlastory में देखा था यहां तो साक्षात हो रहा है।। मेरा गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी से आग्रह है कि धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिये इस विद्यालय के संचालकों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही हो।

वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए है। प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले में एक स्कूल द्वारा हिंदू और अन्य ग़ैर मुस्लिम बच्चियों को स्कूल यूनीफॉर्म के नाम पर जबरन बुर्का व हिजाब पहनाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। इसका संज्ञान लिया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु दमोह कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को निर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं।

भोपाल में गौरव दिवस की धूम: दौड़ के साथ हुई शुरुआत, सीएम शिवराज समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, बीजेपी सांसद-विधायक ने बनाई दूरी

गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले की गहन जांच के लिए मैंने एसपी को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बच्चियों की परिवारों के तरफ से कोई शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus