अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. सीसीटीएनएस योजना मे बलौदाबाजार जिला पुलिस को राज्य मे प्रथम स्थान मिला है. पुलिस मुख्यालय से जारी रैंकिंग में जिले को 24 घंटों में अपराध को अपलोड करने के मामले में 100 में से 100 अंक मिले हैं इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा ( CCTNS ) क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम योजना के सफल क्रियान्वयन उपरांत उसका समुचित उपयोग और अधिक लाभ लिये जाने से आम नागरिकों को पुलिस कार्यप्रणाली पर अधिक विश्वास एवं कार्य के प्रति पारदर्शिता के लिए थानों में दर्ज अपराध को 24 घण्टों के भीतर सिटिजन पोर्टल में अपलोड करने के निर्देशों के परिपालन में आर.एन. दास पुलिस अधीक्षक , बलौदाबाजार- भाटापारा, के मार्गदर्शन में जिला के सभी 12 थानों में साल के पहले 6 महीने में कुल 2310 अपराधों को समय पर अपलोड करने से पुलिस मुख्यालय ,नया रायपुर से जारी रैंकिंग रिपोर्ट में जिला बलौदाबाजार- भाटापारा को 100 % प्रतिशत मिला हैं.
पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में दूसरा स्थान रायगढ़,तीसरा स्थान धमतरी जबकि चौता स्थान बस्तर, वहीं शासकीय रेलवे पुलिस रायपुर को 10वां स्थान जबकि रायपुर को 20 वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा इस सूची में सबसे नीचे और 28 वें स्थान पर बलरामपुर जिला है. देखिए पूरी सूची और जानिए कौने से जिले को कितने अंक मिले और वे कौन से स्थान पर हैं.