पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को दिए गए अल्टीमेटम का समय आज खत्म हो रहा है। इसके बाद आज CM मान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व सी.एम. चन्नी को सीधी चेतावनी देते हुए 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था ताकि वह अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से नौकरी के बदले रिश्वत मांगने संबंधी सारी जानकारी सार्वजानिक करें।
उन्होंने कहा था कि अगर चन्नी ऐसा नहीं करते तो वह 31 मई 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा करेंगे।
क्या दी थी चन्नी ने सफाई
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए आरोपों को चरणजीत सिंह चन्नी ने नकारा था। इतना ही नहीं चन्नी सफाई देने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे, जहां उन्होंने अरदास करने के बाद कहा था कि हे भगवान, अगर मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने भतीजे या किसी अन्य रिश्तेदार से रिश्वत के रूप में एक रुपया भी लिया है तो मैं भगवान का ऋणी हूं। इतने लंबे समय तक मेरे भतीजे को जेल में रखा गया। रिमांड के बाद ऐसा कुछ क्यों नहीं निकला? चन्नी ने कहा कि मैंने आज तक किसी से एक रुपया भी रिश्वत नहीं ली, मैं किसी कोर्ट में नहीं जाऊंगा, क्योंकि भगवान से बड़ा कोई कोर्ट नहीं हो सकता। इस तरह के झूठे आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही भागने वाला हूं। वहीं मुख्यमंत्री ने चन्नी के बयान पर जवाब देते कहा था कि 2-4 दिन और लगाकार भांजे-भतीजों से अच्छी तरह से पूछ ले क्योंकि हो सकता है कि वह चन्नी साहिब से पूछे बिना काम करते हो, नहीं तो वह खिलाड़ी सामने लेकर आएंगे तो फिर उन्हें कोई जवाब नहीं मिलेगा।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ