एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में अपराधिक वारदातों का इजाफा हुआ है। बीती रात भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे- 719 पर बरौही थाना इलाके की नहर के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार भाई बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भिंड के अकोडा गांव के रहने वाले रामकिशोर यादव गोरमी कस्बे से अपने रिश्तेदार के यहां से कार्यक्रम में शामिल होकर बहन मोना यादव के साथ वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे भिंड नहर के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोना का पर्स खींच लिया और मौके से भाग निकले। बदमाशों ने जैसे ही पर झपट्टा मारा उसी वक्त बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे फिसल कर गिर गए। जिससे बाइक चला रहे रामकिशोर यादव उनकी बहन मोना गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद पीड़ितों ने बरोही थाना में इसकी सूचना देकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर दोनों की मरहमपट्टी कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना के बाद भाई बहन दोनों दहशत में है। जिस तरीके से उनके साथ वारदात हुई और वह सड़क पर गिरे जिससे कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटनास्थल के 100 मीटर अंदर बरोही थाना पुलिस की खड़ी रहने वाली डायल हंड्रेड गाड़ी और पुलिसकर्मियों पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित मोना यादव ने बताया कि उनके पर्स में रखे 5 हजार रुपए और एक मंगलसूत्र लुटेरे ले गए है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक