हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में सोनम जिनिग प्रेसिंग हाउस पर नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अलमारी में तोड़फोड़ कर 9 लाख नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इस बीच बदमाशों ने वहां काम कर रहे मजदूरों पर भी पत्थर बरसा दिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

खरगोन जिले के बिस्टान रोड पर संचालित हो रही सोनम जिनिग प्रेसिंग हाउस पर बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में जिनिग संचालक के मुताबिक चोर चड्डी बनियान में थे, यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। संचालक सचिन महाजन के अनुसार रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर लुटेरे मुख्य द्वार से घुसे थे। लुटेरों की संख्या 12 से अधिक थी।

MP में आबकारी विभाग के 3 अधिकारी निलंबित: एक करोड़ 84 लाख की फर्जी बैंक गारंटी लगाकर शराब ठेका देने का मामला

लुटेरों ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोड़फोड़ कर 9 लाख रुपए नकद चुराकर फरार हो गए। महाजन के मुताबिक कपास की नकद खरीदी के लिए रुपए जिनिग में रखे थे। लूटेरे ऑफिस के केश काउंटर की खिड़की से घुसे और कुछ लोग बाहर खड़े थे। इस बीच काम कर रहे मजदूरो की नजर लुटेरों पर नजर भी पड़ी, उनके विरोध करने पर लुटेरे पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। बताया गया कि लुटेरे तीन दिन पहले हवा आंधी में गिरी बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे। इससे पहले भी कपास चोरी की वारदातें हो चुकी है।

MP : सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, आदेश जारी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus