संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) से मानवीय संवेदना को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है। एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पांच लाख रुपए की सहायता दी थी। आरोप है कि इस राशि को पटवारी और अन्य अधिकारियों ने हड़प ली।

‘तूने मेरा विश्वास तोड़ा…’: कोर्ट मैरिज के बाद बयान से पलटी प्रेमिका, युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

दरअसल, विदिशा के दीपनाखेड़ा में रहने वाले बुजुर्ग नानू लाल प्रजापति अपनी लकवा ग्रस्त पत्नी के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि 1 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के इलाज के लिए ₹500000 की राशि दी थी, लेकिन पटवारी और अधिकारियों ने इस राशि को हड़प ली है।

Mahakal Lok Damage: कांग्रेस जांच दल ने कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट, 80% भ्रष्टाचार का आरोप, सज्जन वर्मा ने स्वीकार किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का चैलेंज

बुजुर्ग नानू लाल ने बताया कि उनकी पत्नी लकवाग्रस्त है और एक साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इलाज के लिए ₹500000 का चेक दिया था, लेकिन सिरोंज में पटवारी और अन्य अधिकारियों ने राशि हड़प ली है। ना तो राशि मिली और ना ही उनका इलाज हो पा रहा है।

MP में BJP को फिर लगा झटका: 2 दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा, बोले- कुछ महत्वाकांक्षी नेताओं के आने के बाद मूल कार्यकर्ताओं को किया जा रहा नजर अंदाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus