रायपुर. आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में एक बार फिर फेरबदल किया है. इस बार भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस में 4 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. जिसमें सुबोध हरितवाल, संजीव शुक्ला, शेख मुशीर और विपिन मिश्रा को प्रवक्ता बनाया गया है.
इन प्रवक्ताओं के अलावा 2 रिसर्च समन्यवकों और राजस्थान के लिए भी 8 प्रवक्ताओं को नियुक्त किया गयाा है. देखिए पूरी सूची.