विक्रम शाह ठाकुर. कुम्हारी(दुर्ग). सड़क पर बैठी गाय को बचाने के फेर में सिटी बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक रायपुर की जा रहा था. कुम्हारी के करीब चन्दनडीह में नेशनल हाईवे-6 में दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया.
बाइक सवार युवक ने खारुन नदी के पुल को पार किया ही था कि पीछे से तेज रफ़्तार आ रही सिटी बस ने युवक को चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सड़क पर मवेशी बैठे थे, जिसे बचाने के फेर में सिटी बस ने युवक को रौंद डाला.
दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति बन गई थी. बाद में आमानाका पुलिस ने मोर्चा संभाला और वस्तुस्थिति को नियंत्रण में ले लिया. आमानाका पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.