चंद्रकांत देवांगन,भिलाई.पुलिस ने यहां जिस्मफरोशी के कारोबार में लिप्त एक पुरुष सहित 2 माहिलाओं को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में पिछले कुछ समय से देह व्यापार का घिनौना कारोबार चल रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली . जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दविश देते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करने के लिए एक पॉइंटर नियुक्त किया था. जो सैक्स रैकेट कि संचालिका लखविंदर कौर के पास ग्राहक बनकर गया और एक हजार रूपये में सौदा तय हुआ. बाद में संचालिका पैसे लेकर चली गई ओर पॉइंटर को वही पर इंताजार करने को कहा. कुछ देर बाद वहां एक महिला पहुंची. महिला के पहुंचते ही पॉइंटर सिगरेट पीने के बहाने बाहर आया और पुलिस पार्टी को इशारा कर दिया. पॉइंटर का इशरा मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी संचालिका ने बताया है कि वह लम्बे समय से जगह बदल बदलकर सैक्स रैकेट चला रही थी. पुलिस ने जिस लड़को को गिरफ्तार किया है. वह लड़कियों और ग्राहकों को मिलवाने का काम करता था. सचालिका के अलावा पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसका नाम
यह अपराध लम्बे समय से जगह बदल बदलकर कर रही है. उस महिला के साथ पकड़े गए लड़के के बारे में पुलिस को सूचना थी कि वह लड़कियों को लेकर उस मकान में लाता था तथा ग्राहक भी वही बुलाता था. पुलिस ने संचालिका के अतिरिक्त गिरफ्तार दो आरोपियों का नाम सुकृति राव और इम्तियाज अहमद है.
इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अपराध क्र.309/18 धारा 3,4,5 पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है.