कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर टिप्पणी मामले में दायर परिवाद पर सुनवाई हुई। कोर्ट में थाना इंदरगंज TI की स्टेटस रिपोर्ट को याचिकाकर्ता अधिवक्ता नितिन शर्मा ने चैलेंज किया।याचिकाकर्ता के आवेदन पर सुनवाई के बाद उसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए इस मामले में शासन से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 12 जून को होगी। उस दौरान शासन को अपना जवाब पेश करना होगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दो मंत्री तुलसी सिलावट, महेंद्र सिंह सिसोदिया के खिलाफ ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्रिमिनल परिवाद याचिका दायर की गई है। इसे कांग्रेस लीगल सेल के सम्भागीय अध्यक्ष एडवोकेट नितिन शर्मा ने दायर किया है। इसी मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। जहां थाना इंदरगंज टीआई की ओर से 22 मई को कोर्ट में पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट को आज सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने चैलेंज किया।
याचिकाकर्ता ने पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ट्विटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर ट्वीट कर बयान दिए गए हैं। लेकिन उनके द्वारा क्रिमिनल परिवाद दायर करने पर पुलिस ने अपनी स्टेट्स रिपोर्ट में इसे गलत बताया है।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया है कि याचिकाकर्ता के परिवाद दायर करने के पीछे का मकसद और उसका ग्राउंड सही नहीं है, क्योंकि वह पूर्व सीएम दिग्विजय से सीधे ताल्लुक नहीं रखते हैं, जो कि तर्कहीन मुद्दा है। इसलिए पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट को चैलेंज किया गया है। न्यायालय ने भी उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए शासन से जवाब तलब किया है।
ये है पूरा मामला
- 21 अप्रैल को उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के लिए कहा था कि “हे महाकाल… कांग्रेस में अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना” जवाब में सिंधिया ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि “हे प्रभु महाकाल… दिग्विजय सिंह जैसा देश विरोधी भारत में पैदा ना हो।”
- 21 अप्रैल को ही तुलसी सिलावट ने भी एक ट्वीट किया था – जिसमें उन्होंने लिखा था कि हे महाकाल, ब्रह्मांड में दिग्गी राजा जैसा तत्व सूक्ष्म रूप में भी कहीं जन्म ना लें। धर्म, समाज, देश, मनुष्यता की रक्षा करो हे राजाधिराज।
- मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा था- ‘हे तीनों लोकों के स्वामी महाकाल प्रभु दिग्विजय सिंह जी जैसे व्यक्ति को जिसने कांग्रेस का पूरा बंटाधार कर दिया, मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया, महाकाल प्रभु से कामना है कि दिग्विजय सिंह को अगले जन्म में पाकिस्तान में पैदा करना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक