रायपुर. अपने तीन दिन के प्रवास पर पहुंची बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर ने कांग्रेस में महिलाओं को लेकर बयान दिया है.राहटकर ने एनएसयूआई की महिला कार्यकर्ता के साथ हुए उत्पीड़न का मामला उठाते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. और उत्पीड़न के मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौनता कई सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा इस मसले में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कुछ बोलना चाहिए.
यह भी पढ़ें :देखिए वीडियो- कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान ऐसा क्या हुआ की अटलजी की भतीजी ने थाम ली लाठी फिर ..
मातृशक्ति के मजबूती के बिना सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना संभव नहीं है. और जब राजनीतिक क्षेत्र में मातृशक्ति कार्य कर रही हो तो उनकी सुरक्षा की चिंता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा तन्दूर से लेकर ऐसे अनेक प्रकरण हैं जिससे प्रतीत होता है कि हमेशा कांग्रेस महिलाओं को वोट बैंक का हिस्सा मानकर चलती रही हैं. उन्होंने कहा एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ जो घटना हुई है उसकी निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
बेटियों की अस्मिता कभी राजनीति का विषय नहीं हो सकती है. लेकिन कांग्रेस हमेशा अपने नफा नुकसान के मुताबिक बेटियों के मुद्दे पर बेसुरा स्वर देती रही है. उन्होंने कहा कि लगता है कि कांग्रेस केवल इस मसले पर आंतरिक जांच का विषय बताकर केवल कोरी कार्रवाई की बात रही है. जिससे पीड़िता को न्याय मिलेगा इसकी उम्मीद न के बराबर है. हम इस पूरे मसले पर पीड़िता के साथ है.
बता दें की विजया तीन दिनों के प्रवास पर रायपुर पहुंची हुई हैं. वे यहां महिला मोर्चा की बैठक लेंगी. इस दौरान वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगी.