![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायगढ़. जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की. उन्होंने NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डाॅट काम के वरिष्ठ पत्रकार वैभव शिव पांडेय को तमाचा मारने की धमकी दी. इस मामले में आलाधिकारियों ने ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को फटकार लगाई. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की बात भी कही. वहीं प्रशासन ने इस घटना पर पत्रकारों से माफी भी मांगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/image-2023-06-02T214417.497-1.jpg)
आपको बता दें कि पत्रकार वैभव पांडेय तीन दिनों से रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का कवरेज कर रहे. इस आयोजन में कई देशों के रामायण दल अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं. कवरेज के दौरान ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर की अकड़बाजी देखने को मिली. उन्होंने पत्रकार वैभव पांडेय को देख लेने की धमकी तक दी. इसके बाद सभी पत्रकार एकजुट हुए और इस पर आपत्ति दर्ज कराई.
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा मौके पर पहुंचे और आईपीएस उदित पुष्कर को फटकार लगाते हुए वहां से उनकी ड्यूटी हटा दिया. वहीं कलेक्टर सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक