UP Weather. एक तरफ पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के आसार बने हुए है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल और बुंदेलखंड के जिलों में भारी गर्मी है. आज शनिवार को मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया और जालौन में आंधी-बारिश के आसार हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें – ओडिशा रेल दुर्घटना पर मायावती ने जताया शोक, केंद्र सरकार से की ये मांग…
रविवार तक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, गरज-चमक और बारिश होने के आसार हैं. अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 5 जून तक दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के संकेत है, जिसके प्रभाव से 6 जून तक उसी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है और प्रदेश में बारिश की संभावना बनेगी.
इसे भी पढ़ें – शादी से मना किया तो प्रेमिका ने प्रेमी की मां पर पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग, इलाज के दौरान तोड़ा दम
वहीं पूर्वांचल में अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. 4 से 7 जून तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है. वही प्रदेश में 10 से 15 जुलाई यानी जुलाई के सेकंड वीक के बीच मानसून आ सकता है. यह पिछले 12 सालों में सबसे लेट मानसून की एंट्री होगी.