रायपुर. राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजधानी के कबीर नगर फेस-3 में रहने वाले एम्स के स्टोर इंचार्ज नवीन कुमार तिर्की के मकान नंबर MD-354 से दिनदहाड़े 50 हजार नगद और 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोर उड़ा ले गए हैं.
घटना सुबह की बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त मकान में कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर मकान से लाखों रुपए के समान समेत कैश लेकर फुर हो गए हैं. बता दें कि नवीन और उनकी पत्नी दोनों ही एम्स अस्पातल में नौकरी करत हैं. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.