चना दाल प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है। इसको लोग मसाला दाल या दाल फ्राई के तौर पर बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आप चना दाल के चिप्स ट्राई किए हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चना दाल के चिप्स बनाने के रेसिपी लेकर आए हैं।
चना दाल के चिप्स स्वाद में क्रिस्पी और चटपटे लगते हैं। इनको आप स्नैक में झटपट बनाकर चाय के साथ मजा ले सकते हैं।इसके सेवन से आपकी हल्की भूख तुरंत शांत हो जाती है, तो चलिए जानते हैं चना दाल के चिप्स कैसे बनाएं।
सामग्री
- चना दाल -1 कप
- बेकिंग सोडा-1 चुटकी
- काली मिर्च-1 चम्मच
- सूजी-2 चम्मच
- गेहूं का आटा-2 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
- तेल-2 कप
- नमक- स्वादानुसार
- जीरा-1/2 चम्मच
- चाट मसाला-1 चम्मच
विधि
1-चना दाल के चिप्स बनाने के लिए आप सबसे पहले चना दाल लें।फिर आप इसको पानी में भिगोकर करीब 3-4 घंटों तक रख दें।
2-इसके बाद आप दाल से पानी को निकालें मिक्सी में महीन पीस लें।फिर आप दाल के पेस्ट में सूजी और गेहूं का आटा डालें।इसके बाद आप इन सारी चीजों को मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें।
3-फिर आप इसमें बेकिंग सोडा और मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल को डालें और गर्म करें।फिर आप दाल के मिक्चर को लेकर छोटी-छोटी लोइयां बनाएं।
4-इसके बाद आप इसको चिप्स के आकार में काट लें। फिर आप चिप्स को गर्म तेल में डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।अब आपके क्रिस्पी चना दाल के चिप्स बनकर तैयार हो चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra New CM: महाराष्ट्र CM पर बीजेपी में मंथन, एनडीए की बैठक से पहले शाह ने मोदी और नड्डा से की चर्चा
- खबरदार यूपी पुलिस! कार्यशैली से सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- ऐसा आदेश देंगे कि सारी जिंदगी याद रहेगा
- खबर का असर: गौरभाट रेत खदान की अवैध नीलामी मामले में सरपंच, सचिव, ग्राम सभा के पदाधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया FIR
- साइबर अपराधियों के जाल में फंसने से बचे STF के प्रधान आरक्षक, कहा- इससे बचने का केवल एकमात्र जरिया जागरूकता
- सारण के लाल विनीत आनंद ने जिले का नाम किया रोशन, BPSC 69वीं में मिला पांचवा स्थान, सहकारी समिति में बने सहायक रजिस्ट्रार