बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह का जिला अस्पताल सुर्ख़ियों में है, यहां एक महिला डॉक्टर पर ऑपरेशन के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। यहां बच्चादानी का ऑपरेशन करवाने आई महिला मरीज ने यहां की महिला डॉक्टर पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए है। जब महिला ने रिश्वत नहीं दी तो, उसे ऑपरेशन थियेटर से बिना ऑपरेशन के ही बाहर निकल दिया, जिसकी जानकारी के बाद अब मामले में दमोह कलेक्टर ने जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

मगरमच्छ का हमला: चंबल किनारे पशुओं को पानी पिला रहे चरवाहे का पैर पकड़कर पानी में खींचा, शख्स गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सीतारानी है, जो शहर के मागंज वार्ड की रहने वाली है और उसके पेट में दर्द था। महिला ने जब चेकअप करवाया तो डॉक्टर ने उसे बच्चादानी में खराबी बताई और ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिला को ऑपरेशन के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और महिला को ऑपरेशन के कपड़े भी पहना दिए गए, मगर ऑपरेशन थियेटर से महिला को बाहर निकाल दिया गया।

लापरवाही की इंतहा ! MP में जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव फिर कुतर खाए चूहे, लाश देखकर बदहवास हुआ दोस्त

महिला ने जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर गंगेले पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है की उससे 10 हजार रूपये की मांग की गई और कहा गया की अगर पैसे देती हो तो ऑपरेशन होगा, जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत CM हेल्पलाइन पर भी की, वही मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर ने जल्द जांच कराकर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus