संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मर्चुरी में रखे शव को चूहों के काटने का मामला आया है. सागर जिले के बाद विदिशा के जिला अस्पताल में मर्चुरी में रखे एक बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. चूहों ने शव की नाक और हाथ को कुतर दिया. सुबह जब परिचित शव लेने पहुंचे, तो शव को देखकर बदहवास हो गए. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या मर्चुरी में भी लाश सुरक्षित नहीं है.

दरअसल 78 वर्षीय रमेश कामरेड मूलतः महाराष्ट्र के निवासी है, लेकिन अभी विदिशा के लालपुरा इलाके में अकेले ही रहते थे. वह रोज रामलीला चौराहे पर घूमने जाते थे. शुक्रवार को 4 बजे के करीब रामलीला चौराहे से चाय पीकर बह वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही बुलेट गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी सिर और गर्दन में चोट आई. आसपास मौजूद लोगों ने उनके दोस्त सुरेंद्र दुबे को कॉल करके बुलाया, फिर उनको जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया.

गर्मी में SDM साहब का पारा हाई: युवक और बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा, VIDEO VIRAL, बड़ा सवाल- किसने दिया थप्पड़ मारने का अधिकार ?

एक्सीडेंट का मामला होने के कारण शव का पोस्टमार्टम होना था. रात होने के कारण शव को मर्चुरी रूम में रखवा दिया. जहां रात भर शव को चूहों ने कुतर दिया. सुबह उनके परिचितों ने नाराजगी जाहिर की. सुरेंद्र दुबे ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि कल जब हमने उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया था, तो उनके कोई भी अंग क्षतिग्रस्त नहीं था. लेकिन सुबह जब देखा तो चूहे ने शव की नाक और हाथ को कुतर दिया. अस्पताल प्रबंधन से व्यवस्था सुधारने की बात कही.

हिन्दू लड़की ने मुस्लिम युवक से की शादी: सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने समझाया और फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी दिखाई, फिर भी नहीं बदला युवती का मन

इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ अनूप वर्मा का कहना है कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मर्चुरी में चूहों के पहुंचने की संभावनाएं ना के बराबर हैं, लेकिन यदि चूहों के पहुंचने और उनसे यह घटनाक्रम हुआ है, तो यह जांच का विषय है. जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने इस घटना को गंभीर विषय माना है.

जिला अस्पताल में फिर बड़ी लापरवाही: दूसरी बार मर्चुरी में रखे शव की आंख कुतर खाए चूहे, सवालों के घेरे में प्रशासन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus