योगेश शर्मा. बिल्हा(बिलासपुर). आज फिर ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पता नहीं यहाँ कितनी मौतों के बाद अंडर ब्रिज का निर्माण होगा. जाने कब रेलवे प्रशासन की आँख खुलेगी. महीने भर के भीतर ही यहाँ ये दूसरी मौत है.
बिल्हा रेलवे क्रासिंग लोगों के जान का दुश्मन बना हुआ है. यहाँ लगातार कई मौतें हो चुकी है. आज खरकेना गांव का युवक नरेंद्र साहू बाइक से क्रासिंग पार कर रहा था. अचानक अमरकंटक एक्सप्रेस के चपेट में आ गया और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बिल्हा के लोग बरसों से अंडर ब्रिज की मांग कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद पता नहीं कब खुलेगी. आसपास के जागरूक लोगों का कहना है कि ओपन रेलवे क्रासिंग को नागरिक देखकर सावधानी से पार करें, ये बात तो ठीक है.
मगर जब ऐसी रेलवे क्रासिंग जो ग्रामीण इलाके के पास है, जहाँ लोगों में जागरूकता की भी कमी है. ऐसे में यहाँ रेलवे प्रशासन अंडर ब्रिज का निर्माण नहीं करना समझ के परे है. लोगों का यह भी कहना है कि रेलवे प्रशासन को दुर्घटना की इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए तत्काल यहाँ अंडर ब्रिज का निर्माण करवाना चाहिए.