रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भी गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है. आज कृषिमंत्रि के जवाब से नाखुश विपक्ष ने वॉकआउट किया, इस पर कृषिमंत्री ने भी विपक्ष पर तंज कसा. आज सदन में फसल बीमा का मामला सदन में उठा. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा- किसानों से प्रीमियम की राशि अधिक ली जा रही है. सिंहदेव ने पूछा- क्या निजी कम्पनी को साढ़े 13 करोड़ का फायदा हुआ. सिंहदेव ने पूछा कि इफको टोक्यो ने अभी कई करोड़ की बीमा के एवज में राशि किसानों को नहीं दी है? इस पर कार्रवाई होगी क्या?
इसका जवाब देते हुए कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कंपनी की बैलेंस शीट हम नहीं देखते. किसानों ने 129 करोड़ का प्रीमियम पटाया था. उसके एवज में 1294 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
मंत्री ने कहा कि यदि बीमा कंपनी की ओर से भुगतान में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी.जरूरत पड़ने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.
भूपेश बघेल ने पूछा की अनिवार्य रूप से किसानों से बीमा कराया जा रहा है, लेकिन किसान को बीमित रकम क्लेम करने का अधिकार नहीं दिया गया है?
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- आपदा आती है तो सामूहिक तौर पर क्षतिपूर्ति का आंकलन किया जाता है. दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के किसानों को बीमा रकम सबसे ज्यादा मिली है. विपक्ष ने मंत्री के जवाब से सदन से वाकआउट किया.
विपक्ष के इस रुख पर तंज कसते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि- जब मैं जवाब दे रहा हूँ और विपक्ष वाकआउट कर दे तो इसे सिवाय मगरमच्छी आंसू के कुछ नहीं कहा जा सकता…