मध्यप्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे की खबर आई है। सिवनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 में खड़े ट्रक में कार घुस गई। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मुरैना जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा सवार 7 लोग घायल हो गए। इधर भिंड जिले में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घटना में 7 साल की मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हादसा

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर खड़ी ट्रक में एक कार जा घुसी, जिससे फ्रंट सीट पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अपस्पताल पहुंचाया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है। बताया जाता है कि कार सवार परिवार जम्मू कश्मीर और लेह-लद्दाख का टूर कर तेलंगाना लौट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि मृतिका ने कुछ दिन पहले नीट का एग्जाम पास की थी। हादसे का कारण एनएचएआई की लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Sehore Borewell Rescue: 30 फीट से खिसककर 100 फीट नीचे धंसी सृष्टि, कल रात से कोई मूवमेंट नहीं, रेस्क्यू के लिए सरकार ने आर्मी को बुलाया

तेज रफ्तार का कहर

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा 4 महिलाएं सहित 7 लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

एमपी में देर रात चाकूबाजी: बर्थडे पार्टी मना कर घर लौट रहे युवाओं पर बदमाशों ने किया हमला, युवती सहित 4 युवक घायल

दो बाइकों में टक्कर

एनके भटले, भिंड। जिले के परा क्वारी नदी पुल के पास दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 7 साल की मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं टक्कर से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

MP Train Accident: गैस से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus