कुमार इंदर, जबलपुर। ओडिशा (Odisha ) के बालासोर ट्रेन हादसे (balasore train accident) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) से रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां मंगलवार की रात गैस से भरी मालगाड़ी (Goods Train) के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद डिब्बे को पटरी पर लाकर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया।

दिग्विजय ने पीएम मोदी को बताया मिग्लोमेनिया बीमारी से ग्रस्त: उड़ीसा रेल हादसे पर उठाए सवाल, पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर रेल मंडल के शहपुरा स्टेशन के पास गैस टैंकर वाली मालगाड़ी (Gas Tanker Freight Train) के 2 डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। हादसे के बाद जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Indian Railway Accidents History : भारतीय रेलवे के भीषणतम हादसों में शुमार हुआ बालासोर ट्रेन हादसा, जानिए रेल दुर्घटनाओं का इतिहास…

काफी मशक्कत के बाद टैंकरों को पटरी पर लाकर मालगाड़ी को रवाना किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि शहपुरा में पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है। फिलहाल इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus