कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी को ऐतिहासिक कामयाबी दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मैदान में उतर गए हैं. मिशन 2023 को कामयाब बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता से अपने दिल का रिश्ता जोड़ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया अलग-अलग समाजों के कार्यक्रमों में लोगों से अपने पारिवारिक और खून का रिश्ता बताकर पैठ मजबूत कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस ओर तंज कसते हुए कहा कि यह रिश्ते सिर्फ चुनाव और वोट तक सीमित रहेंगे. वहीं बीजेपी ने कहा कि वह सभी संगठनों समाजों को साथ लेकर हमेशा से चलती रही हैं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की अहमियत जानती ही नहीं है.
10 समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए सिंधिया
मिशन 2023 का घमासान शुरू हो चुका है और घमासान का अखाड़ा ग्वालियर चंबल अंचल में सजा है. भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैदान में आकर ताल ठोक दी है. सिंधिया अलग अलग समाजों के लोगों से अपने दिल और खून का रिश्ता बता रहे. जनता के दिलों से जुड़ने के लिए सिंधिया सोशल पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं. सिंधिया ग्वालियर चंबल में अलग-अलग समाज के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. सिंधिया सभी से अपने परिवार का दिल और खून का नाता बता रहे हैं. ग्वालियर अंचल में महीनेभर में 10 अलग अलग समाज जाट समाज, राठौर समाज, वैश्य समाज, शिवहरे समाज, यादव समाज, जैन समाज और बघेल समाज के आयोजनों में शिरकत कर चुके हैं.
खोई जमीन पाने की कोशिश- कांग्रेस
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने तंज कसते हुए कहा कि व्यक्ति अपने आप को राजनीति में जिंदा रखने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. वह अपने अस्तित्व और राजनीतिक जीवन को बचाने के लिए यह सब कर रहे हैं. सिंधिया कह रहे हैं कि उनका अलग-अलग समाजों के साथ कई सालों पुराना रिश्ता है. वह यह भी बता दें कि कैसा रिश्ता है कब का रिश्ता है. खोई हुई जमीन वापस आए इसके लिए यह सब कर रहे हैं.
बीजेपी में सभी समाजों का समावेश-मंत्री
मंत्री भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि राजनीति लोकसेवा समाज सेवा का प्लेटफार्म है. यही वजह है कि नेताओं को सामाजिक कार्यक्रमों में जाना चाहिए. सभी समाजों से रिश्ते बनाना चाहिए. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित दल है. समाज मुख्य कड़ी रहता है. बीजेपी सरकार और संगठन में भी सभी समाजों का समावेश है. इसलिए सभी समाजों के बीच भारतीय जनता पार्टी जाती है.
मिशन 2023 की तैयारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक भाजपा की पैठ बढ़ाने में जुटे हुए हैं. सिंधिया जनता से अपने पारिवारिक रिश्ते बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसे सिर्फ चुनावी रिश्ते बता रही है. हालांकि देखना होगा कि मिशन 2023 में यह फॉर्मूला कितना सटीक साबित होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक