मनीष राठौर,राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कालीपीठ थाने में पदस्थ तीन प्रधान आरक्षक और 8 आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है. एक टीआई को भी लाइन अटैच कर 5 उप निरीक्षकों का तबादला किया है. जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को जबरन परेशान करने समेत लगातार कई जनरल शिकायत आ रही थी.

इन पर हुई कार्रवाई

जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें प्रधान आरक्षक पवन भील, प्रधान आरक्षक भेरूलाल, कार्य प्रधान आरक्षक अविनाश शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक अजयजाट, आरक्षक प्रशान्त, आरक्षक दीपक बैरावत, आरक्षक दीपक कलावत, आरक्षक रोड़े लाल, आरक्षक विक्रम सिंह और आरक्षक मंजीत सिंह शामिल है.

आबकारी विभाग का बाबू गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आरक्षक से इस काम के बदले मांगे थे पैसे

थानों में किया बड़ा फेरबदल

इसके साथ ही शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गोर को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर करन वास थाना प्रभारी को जीरापुर थाने में पदस्थ किया है. देवेंद्र सिंह राजपूत को करन वास थाने की जिम्मेदारी दी है. उप निरीक्षक अरविंद सिह राजपूत को कुरावर थाने में पदस्थ किया है. मोर सिंह मंडेलिया को सारंगपुर, मंगल सिंह राजपूत को संडावता चौकी, धर्मेंद्र शर्मा को इकलेरा चौकी, अमित त्यागी को नरसिंहगढ़ पदस्थ किया है.

4 बेटियों के पिता का अफेयर: शादी करने की थी जिद, घर वाले नहीं माने तो दोनों ने खाया जहर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत नाजुक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus