आरिफ कुरैशी, श्योपुर/ एनके भटले, भिंड। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कई क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी अवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ने पुलिस नहीं पहुंची। जिससे पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इधर भिंड जिले में पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 4 देसी पिस्टल, 2 रिवाल्वर, एक अधिया, 8 कट्टे और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खंड क्षेत्र के खिरखिरी गांव में बुधवार को अवैध शराब से भरी गाड़ी खराब हो गई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी, लेकिन डेढ़ घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस को सूचना देने के तुरंत बाद शराब माफिया के लोग दूसरी गाड़ी लेकर पहुंचे और गाड़ी से शराब की पेटियों को खाली करके दूसरी गाड़ी में डालकर ले गए। बताया जा रहा है कि गांव-गांव में सप्लाई देने के लिए शराब लाई गई थी। गौरतलब सरकार ने आदिवासी विकास खंड कराहल क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम शराब बेची जाती है।
हथियार तस्कर गिरफ्तार
भिंड जिले के अमायन थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रामगोपाल उर्फ बिहारी को घेराबंदी कर खेरौली गांव से धर दबोचा। तस्कर के कब्जे से 4 देशी पिस्टल, 2 रिवाल्वर, एक अधिया, 8 कट्टे और 14 राउंड गोली जब्त किया गया है। आरोपी रौन थाना क्षेत्र के गौरई गांव का निवासी है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से भी अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक