इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आज नाविकों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. स्नान के दौरान नर्मदा नदी के गोमुख घाट पर डूब रहे चार तीर्थ यात्रियों को मौके पर मौजूद नाविकों ने डूबने से लिया. वरना कुछ अनहोनी हो सकता था. एक को बचाने के चक्कर में सभी डूबने लगे.

बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद से ये परिवार भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आया था. पूरा परिवार गोमुखघाट पर स्नान कर रहा था कि अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह गहराई में चला गया परिजन को डूबता देख उसे बचाने के लिए परिवार के सदस्य भी पानी में कूद पड़े, जबकि किसी को भी तैरना नहीं आता था. देखते ही देखते सभी लोग डूबने लगे. वहीं घाट पर मौजूद नाविकों ने लोगों को डूबता देखकर नाविक दुर्गेश केवट, सुनील केवट और शिवशंकर केवट ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. सभी श्रद्धालुओं को अपनी जान पर खेलकर नदी से बाहर निकाल लाए.

बीजेपी नेता की बेटी की निर्मम हत्या: 16 दिन पहले हुई थी शादी, पति ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, खून से लाल हुआ पूरा घर, देखिए विवाह और डांस का VIDEO

बता दें कि नर्मदा नदी के घाटों पर नाव का संचालन बंद है. नया झूला पुल बंद है. नर्मदा नदी के प्रमुख घाट कोटितीर्थघाट, चक्रतीर्थघाट, ब्रह्मपुरीघाट पर प्रशासन ने स्नान पर प्रतिबंध लगा रखा है. इस कारण गोमुख घाट एवं नागर घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है. लेकिन यहां सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है, वह तो गनीमत यह रही कि घाट पर नाविक मौजूद थे और उन्होंने 4 लोगों की जिंदगी बचा लिया वरना आज एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है.

लव जिहाद का शिकार हुई नेशनल बेसबॉल प्लेयर ! परिजन का आरोप- राजन खान की प्रताड़ना से तंग आकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus