रमेश बत्रा,तिल्दा नेवरा. यहां एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना दोपहार 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जब सासाहोली रेलवे फाटक के पास एक महिला की लाश को देखा गया.
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. हालांकि मृतक महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. इस मामले में जीआरपी ने आशंका जताई है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरकर हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बुधवार को हुई थी एक युवक की मौत..
बता दें कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मौत इसी तरह से हो चुकी थी. जिसमें बुधवार को बिल्हा रेलवे क्रासिंग पर अचानक अमरकंटक एक्सप्रेस के चपेट में आ गया और युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.
लेकिन इस मामले में परेशान करने वाली बात ये है कि यहां के लोगों की मांग पहले से ही रही है कि इस क्रासिंग पर अंडर ब्रिज का र्निमाण करा दिया जाए. लेकिन अब रेलवे प्रशासन की आँख अब तक नहीं खुली हैं.जिसके कारण महीने भर में ही इस क्रांसिंग पर दो लोगों की मौत हो गई है.