पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. जिले में सुरक्षा बल के जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी एवं सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी से अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी नक्सली मुचाकी गंगा जवानों पर हमला करने की नीयत से पहुंचा हुआ था. आरोपी को जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा. बीते तीन वर्षों से कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय पंचायत कमेटी अध्यक्ष मुचाकी गंगा को डब्बा के जंगल पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी विगत 3 वर्षों से नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य कर रहा था. इसका मुख्य कार्य माओवादी लीडरों के गांव में आने के दौरान उनकी सुरक्षा में संत्री ड्यूटी लगाना, राशन व्यवस्था करना, रोड खोदने का काम, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना और पुलिस की रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था.

बता दें कि दंतेवाड़ा सहित पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. इसके तहत हर दिन कोई न कोई सफलता जवानों को मिल रही है. बीते रविवार से अब तक सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में छह नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया गया है.