रायपुर. विधानसभा में आज उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट विधायकों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधानसभा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष थे .कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान और संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
आज के उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट विधायक के रुप में सत्ता पक्ष से अहिवारा विधायक सांवला राम डहरे और विपक्ष से कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम सम्मानित किया गया. .इनके अलावा रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा को सर्वाधिक जागरूक विधायक के सम्मान से नवाजा गया. वहीं उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया से स्वराज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ आशीष तिवारी और को संसदीय रिपोर्टिंग के लिये साथ ही स्वराज एक्सप्रेस के ही कैमरामैन प्रकाश सिंह यादव को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आशीष तिवारी विधानसभा सत्र के दौरान हर छोटी बड़ी हलचल को कवर करने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही सदन में होने वाली बहस और चर्चाओं का विस्तृत व्याख्या भी करते रहे हैं. उनको मिले सम्मान से पूरे स्वराज एक्सप्रेस परिवार और लल्लूराम डॉट काम में खुशी की लहर है. इस मौके पर स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डाट कॉम के चेयरमेन नमित जैन ने उन्हें इसके लिए बधाई दी.
इसके साथ ही विधानसभा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और स्वामी विवेकानंद की मूर्तियों का अनावरण किया गया.