रायपुर. गुरुवार को रायपुर रेल मंडल के बीएमवाय, भिलाई में स्थित सांस्कृतिक भवन में रायपुर रेल मंडल में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के परिवार की महिला सदस्यों एवं रेल प्रशासन के मध्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसका उद्देश्य ग्राउंड स्तर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संवाद था. जिसमें उनकी समस्याओं एवं उनके कार्य निष्पादन के दौरान आने वाली परेशानियों पर विचार-विमर्श किया गया. महिलाओं ने अपने अपने कार्य अनुभवों को साझा किया एवं उन्होंने कार्यस्थलों पर और बेहतर वातावरण दिए जाने और उनसे संबंधित भत्तों एवं अवकाशों के निराकरण एवं उनके परिवार के निकट स्थानों पर अपनी पोस्टिंग एवं स्थांतरण करने संबंधित विषयों पर चर्चा की.
इस दौरान कई महिलाओं ने कार्यस्थलों के नजदीक ही छोटे बच्चों के लिए झूला घर बनाए जाने का सुझाव दिया. जिस पर रेल प्रशासन ने गहनता से विचार विमर्श करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पी सी नायक द्वारा बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से पारस्परिक प्रशासन एवं कर्मियों के मध्य संबंधों में प्रगाढ़ता आती है. संगठनों में निर्बाध कार्य संचालन के लिए यह आवश्यक हैं.
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डा.दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने बताया कि रायपुर रेल मंडल में लगभग 757 महिलाएं कार्यरत हैं. सभी महिलाएं अपने कार्यों को बड़े उत्तरदायित्व के साथ निभा रही हैं. प्रशासन उन्हें और बेहतर सुविधाऐं देने के लिए प्रयासरत है.
इस अवसर पर पीपीयार्ड़ भिलाई में स्टाफ बेनिफिट फन्ड से महिलाओं के लिए महिला कक्ष का भी शुभारंभ किया गया इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय से प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पी सी नायक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, रायपुर रेल मंडल डा.दर्शनीता बी. अहलूवालिया सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित रहे.