सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 2:30 बजे रीवा पहुंचेंगे। जहां वे रीवा के त्योंथर में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कोल गढ़ी के विकास और संरक्षण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। कोल गढ़ी आदिवासियों की प्राचीन स्मारक है, जिसको लेकर आदिवासी वर्ग के बीच बड़ी आस्था है। त्योंथर में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 4000 हितग्राहियों को पट्टा वितरण करेंगे। लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओ से संवाद भी करेंगे।
बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी के दौरे पर
प्रदेश में आज बीजेपी के दिग्गजों का डेरा रहेगा। विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में दिग्गज दम दिखाएंगे। आज केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला में रहेंगे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सिंगरौली, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली और भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल बैतूल, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी सागर दौरे पर रहेंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ का दौरा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का आज खंडवा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 9.55 बजे छनेरा (हरसूद) पहुंचेंगे। कमलनाथ सुबह 10:05 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद 10.30 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेंगे। कमलनाथ दोपहर 11:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
MP BREAKING: कांग्रेस विधायक की फर्म पर GST की टीम ने मारी रेड, जांच जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक