इंदौर. राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए एनएमडीसी को वर्ष 2017-18 के इस्पात राजभाषा सम्मान (प्रथम पुरस्कार) से सम्मानित किया गया है.गुरुवार को इंदौर में आयोजित इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह के हाथों यह सम्मान कंपनी के सीएमडी एन. बैजेन्द्र कुमार, आईएएस और निदेशक (कार्मिक) संदीप तुला को प्रदान किया.
इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में एनएमडीसी को राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यांवयन हेतु वर्ष 2017-18 की 'इस्पात राजभाषा सम्मान' के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/VOisN0ABfw
— NMDC Limited (@nmdclimited) July 5, 2018
इस अवसर पर इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय और इस्पात सचिव डॉ. अरुणा शर्मा भी मौजूद थीं. बता दें कि एनएमडीसी लिमिटेड को इससे पहले भी लंदन में सामाजिक दायित्व वर्ग में प्रतिष्ठित एस एंड पी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल्स अवार्ड 2018 से भी सम्मानित किया जा चुका है.