रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के मोहन मरकाम ने इंजीनियरिंग डिग्रीधारी युवाओं के रोजगार नहीं मिलने का मामला उठाया. उन्होंने पूछा कि आपने कहा था कि 25 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देंगे, क्या ऐसा हुआ है. बीई और एमई करने वाले युवा खाली बैठे हुए है.

इस पर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि हमने 6468 युवाओं को रोजगार दिया है. सरकार बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है. हम प्लेसमेंट के अलावा युवाओं को ट्रेंड भी कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के ने इंजीनियर का पंजीयन करवा कर उन्हें एक करोड़ रुपए का ठेका दिलवा रहे है.