हेमंत शर्मा, रायपुर. दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 6 विधायक कल यानी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है. उनका यह प्रवास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है. पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो छत्तीसगढ़ में ये विधायक पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र और प्रशिक्षण देंगे. जिससे पार्टी को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल हो सके.

इस बात की जानकारी पार्टी के ओर से आज आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गई. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि बूथ कमेटी के सदस्यों को चुनाव जीतने की ट्रेनिंग देने दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 6 विधायक तीन दिवसीय प्रवास पर 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है. जहां वे 6 लोकसभा क्षेत्र के 2 से 4 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली की तर्ज पर चुनाव अभियान चलाने का प्रशिक्षण देंगे.

 

 

 

दिल्ली के जो 6 विधायक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है, उनमें संजीव झा, अजय दत्त, अनिल बाजपेई, मनोज कुमार, महेंद्र गोयल और गुलाब सिंह यादव शामिल है.