स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज जारी है, सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है। 3 मैच की टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जहां टी-20 के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार युवा गेंदबाज के चोटिल हो जाने की वजह से पहले ही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को झटका लग चुका है, और अब वनडे सीरीज से भी ये खिलाड़ी बाहर हो चुका है।
वनडे सीरीज से बाहर बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज से पहले ही युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट लगने की वजह से बाहर हो चुके थे और उनकी जगह पर युवा दीपक चाहर को मौका दिया गया, और उनके वनडे सीरीज में भी खेलने पर सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब सस्पेंस खत्म हो चुका है, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं, और उनकी जगह पर युवा गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान चोटिल हुए थे।
दमदार गेंदबाज हैं शर्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के नए युवा गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को वनडे सीरीज के लिए मौका मिला है। शर्दुल ठाकुर पिछले कुछ साल से अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी हाल ही में शर्दुल ठाकुर ने आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की थी, और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, घरेलू क्रिकेट में भी शर्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन कर अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। टीम इंडिया से भी शर्दुल ठाकुर 3 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें 5 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं 7 टी-20 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं, उम्मीद है कि शर्दुल ठाकुर इंग्लैंड के खिलाफ मिले इस मौके को भी भुनाने में कामयाब रहेंगे।