रायपुर. विधानसभा में रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर अपने ही अंदाज में हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्विट से चुनाव नही जीता जा सकता है. रमन सिंह ने चुटीले अंदाज मे कहा किये क्या करते हैं अदालत में जाते हैं और ट्विट करते हैं. इसीलिए विपक्ष में हैं. हमारी पार्टी का जन्म विपक्ष की राजनीति से हुआ है. वे सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए थे. वे हमारे संस्कार पा नहीं सकते.
इसके अलावा रमन ने कांग्रेस के कार्यकाल को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि 2000 से 2003 तक विधायक खरीदने का काम किया जनता ने आज तक माफ नहीं किया. आज वही गलती फिर कर रहे हैं नकली सीडी दिखा कर राजनीत कर रहे हैं. जनता फिर कभी माफ नहीं करेगी.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में दावा किया कि हम फिर 65 सीट जीतकर आएंगे ये कभी जीत नहीं सकते. मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हम फिर सरकार बनाएंगे. सीएम ने आगे कहा कि बिलासपुर और अम्बिकापुर को 15 अगस्त तक हवाई सेवा से जोड़ने की कोशिश है. सितंबर में 50 लाख मोबाइल बाटने वाले हैं. विकास यात्रा में 6 हजार किलोमीटर की दूरी पूरी की. जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया है.अभी फिर मोबाइल बांटने के लिए निकलने वाला हूँ फिर आपत्ति करेंगे. इसके बाद फिर रमन सिंह ने कांग्रेस के ट्विवट वाली बात को लेकर कहा कि ये क्या कर रहे थे ट्वीट कर रहे थे.
बता दें कि रमन सिंह सरकार एक बार फिर शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही थी. जिस पर तकरीबन 14 घंटे और 8 मिनटों तक चर्चा चली. जिसके बाद कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से ध्वस्त हो गया था. इस दौरान पक्ष-विपक्ष दोनों ने एक दूसरे पर तीखे वार किये. आपको बता दें कि इससे पहले रमन सिंह ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को जनता की आंखों में धूल झोंकने की एक असफल कोशिश बताया था.