यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी के हरिहर तीर्थ धाम में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। शास्त्री ने कहा- आज यह हिंदू राष्ट्र की कल्पना का ही एक अध्याय है। मानो क्या राजा क्या प्रजा जो सनातनी हिंदू जातिवाद के नाम पर कट और बंट रहे थे उन हिंदुओं को एक जगह तीर्थ में सभी भगवानों के दर्शन होंगे। ऐसे कामों से ही सनातन विरोधियों की ठठरी बनेगी।  

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु के दबाए पैर: सेवा के बाद स्वामी रामभद्राचार्य ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद, देखिए VIDEO

पंडित शास्त्री ने कहा कितनी अद्भुत बात है कि आप इस हरिहर तीर्थ में भगवान परशुराम, भारत माता, निषादराज, सबरीमाला का दर्शन एक साथ कर सकते हैं। ऐसा संयोग हमारा मानना है कि ये हिंदू राष्ट्र की कल्पना का ही एक अध्याय है। वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अली अल्लाह वालों की गठरी बंधने का प्रॉपर इंतजाम हो रहा है। 

सतपुड़ा भवन आगजनी की समीक्षा बैठक खत्म: सीएम शिवराज ने उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश, कांग्रेस बोली- आग लगी या लगाई? मंत्री बोले- दस्तावेज सुरक्षित

बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपनी हर सभा में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग जरूर करते हैं। वहीं, बागेश्वर बाबा अब साउथ की ओर भी रुख करने वाले हैं। बागेश्वर बाबा कर्नाटक में हनुमंत कथा करने वाले हैं। 

DHIRENDR SHASHTRI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus