UP Weather. यूपी में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पडे़गा. अरब सागर में उठे शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है, इसके प्रभाव से मानसून में 2 दिन की देरी हो सकती है. वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 जून से फिर मौसम के बदलने के आसार हैं.
15 और 16 जून को हल्की बारिश होने के संकेत है. प्रदेश में 22 जून से मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान है, लेकिन इससे पहले कानपुर, लखनऊ, बरेली और वाराणसी समेत कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. यूपी मौसम विभाग की मानें तो 14 जून से बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कुछ जगह बूंदाबांदी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – Crime News : राजधानी में बेखौफ बदमाश, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच मानसून की दस्तक हो सकती है. उम्मीद है कि इस साल कोलकाता, पटना से होते हुए प्रयागराज के रास्ते यूपी में मानसून एंट्री हो सकता है. वही पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने का अनुमान है. यूपी मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ में 22 जून से जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक