राकेश कन्नौजिया. बलरामपुर. जंगल से उछलते-कूदते एक वर्षीय मादा शावक भगवानपुर गांव पहुँच गई. मादा शावक को ये कहाँ मालूम था कि भगवानपुर पहुँचते ही वह भगवान को ही प्यारी हो जाएगी. भगवानपुर गांव के कुत्तों ने चीतल के शावक को नोंच-नोंचकर मार डाला. वन अधिकारियों ने मृत मादा शावक का विधिवत अंतिम संस्कार किया.
वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में वन कर्मियों को सूचना मिली कि भगवानपुर में गांव के 6-7 कुत्तों ने एक मादा शावक को मार डाला है. सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचे. वन अधिकारियों ने देखा कि मादा शावक की तड़प-तड़पकर मौत हो चुकी है. कुत्तों ने मादा शावक को घसीट-घसीटकर जान ले लिया था.
मृत मादा शावक का पंचनामा तैयार कर वन विभाग ने शव अपने कब्जे में ले लिया. पशु चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों ने मादा शावक का विधिवत दाह संस्कार किया. इस समय वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के कई अधिकारी मौजूद रहे.