अंतागढ़,इश्हाक खान. प्रदेश में नाबालिगों के साथ अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला अंतागढ़ के ताडोकी का है. जहां किराना दुकान जा रही मासूम के साथ बाइक सवार युवक ने दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पीड़ित मासूम अपने घर से ही कुछ दूर स्थित किराने की दुकान में सामान लेने निकली हुई थी. इसी दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंच गए और दोनों ने मासूम को बहला फुंसला कर वहां से लेकर कालिंद नगर ताडोकी की ओर घने जंगलों मे पहुंच गए. इसके बाद आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए.
जिसके बाद मासूम किसी तरह से घर पहुंची और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर कराई. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया और गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें मुख्य आरोपी देवाशीष है,जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है. फिलाहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.