विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. चुनावी आहटों को बीच सभी रानजैतिक दल एक दूसरे पर हमला करने को कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने पहले दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अब मरवाही पेंड्रा और गौरेला में बीजेपी,कांग्रेस के चुप्पी के विरोध में जेसीसीजे ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए पूरे नगर में गुपचुप ठेला लगाकर अपना विरोध जताया.
दरअसल जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पूरे नगर का भ्रमण किया और लोगों को गुपचुप खिला कर बीजेपी-कांग्रेस का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों दलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन किया था और दोनों दलों के खिलाफ जमकर विरोध जताया था.
कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग वार्डों में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और गुपचुप की दुकानें लगाईं. प्रदेश भर में किए गए इस तरह के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दाेनों राष्ट्रीय दलों के आका दिल्ली में बैठे हैं.
बता दें कि जोगी कांग्रेस ने पहली ही इस बात की जानकारी दी थी प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में ‘गुपचुप’ का ठेला दोनों दलों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले जोगी कांग्रेस सुप्रीमो ने स्वस्थ्य होने के बाद देश की राजधानी में अपने 500 समर्थकों के साथ पीएम आवास की ओर कूच किया था. लेकिन पुलिस ने पीएम आवास से पहले जंतर-मंतर में ही कार्यकर्ताओं को रोक लिया था.