हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी के मेट्स कॉलेज में दिव्य ज्योति नेशनल यूथ पार्लियामेंट के द्वितीय संस्करण के 2 दिवसीय आयोजन का आज समापन हुआ. इस दिव्य ज्योति राष्ट्रीय युवा संसद के द्वितीय संस्करण के दूसरे दिन भी सभा में काफ़ी बहस हुई. छत्तीसगढ़ विधानसभा में छत्तीसगढ़ की विकास गति पर काफ़ी विचार विमर्श के बाद यही नतीजा सामने आया कि रायपुर, बिलासपुर और अन्य कई शहरों की विकास दर को अगर देखा जाए तो छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, रोज़गार, आद्योगिक आदि कई क्षेत्रों में बुलंदी के परचम लहराये हैं. सभा में मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ भारत के सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक है.

हालांकि कुछ नेताओं ने इसको समर्थन न देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को अभी भी और विकसित होने की आवश्यकता है. वहीं लोकसभा (1) में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों के बढ़ने के कारण व इनके समाधान पर काफ़ी चर्चा की गई. बीजेपी नेता किरण खेर ने कहा कि इन अपराधों का कारण लोगों की गलत मानसिकता है तथा इसमें बदलाव की सख़्त ज़रूरत है. इन अपराधों को रोकने के लिए समिति में महिला सुरक्षा के कई समाधान भी सामने आए. लोक सभा(2) की बहस भी बहुत ज्वलंत रही. बीजेपी ने ट्रिपल तलाक पर आए फैसले का समर्थन किया और यह विश्वास दिलाया कि मुस्लिम महिलाओं के हक़ में होने वाले हर अधिकार सभी मुस्लिम महिला को मिलने चाहिए.

शशि थरूर ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक एक महिला के संवैधानिक एवं मूल अधिकारों का भी हनन करता है. वहीं कई नेताओं का कहना था कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और सभी को अपने धर्म के अनुसार जीवन जीने की आज़ादी है, इसीलिए ट्रीपल तलाक़ मज़हबी मामला होने के कारण पूर्णतः तर्कसंगत है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव समिति के समक्ष पेश किया जो ख़ारिज हो गया. इस कारण मुस्लिम महिला सशक्तिकरण एवं अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पेश किया, लेकिन पास नहीं हो सका. इसके साथ ही स्टेकहोल्डर मीट की चर्चा भी काफी ज्वलंत रही.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट अप्स के संदर्भ में कहा कि एक अच्छा एंटरप्रेन्योर सिर्फ शिक्षा व कैपिटल से नहीं बल्कि नई सोच व जोखिम उठाने की क्षमता से बनता है. सुषमा स्वराज ने बताया कि स्टार्टअप्स देश की GDP बढ़ाने व देश की आर्थिक स्थिति बदलने में अहम किरदार निभा रहा है. फ्लिपकार्ट, क्विकर आदि बड़ी कंपनियों के संस्थापकों ने अपनी राय रखी व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए और क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर सुझाव पेश किए. इसी तरह इन सबके दिव्य ज्योति के द्वितीय संस्करण की दो दिवसीय सभा का समापन हुआ.

समापन समारोह में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली, अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के दिनेश मिश्रा, मैट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर गजराज पगारिया शामिल रहे. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भारतीय राजनीति में युवाओं का महत्व विषय पर अपने उदबोधन में चर्चा करते हुए राजनीति, भ्रष्टाचार, आरक्षण, शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे ज्वलंतशील विषयों पर अपने विचार युवाओं के बीच साझा किए. नितिन भंसाली ने कहा कि अभी भी छत्तीसगढ़ के लोगों में सामाजिक जागरूकता की कमी है.

इसके बाद अतिथियों ने कार्यकारी बोर्ड को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया और इसी के उपरांत नतीजे घोषित किये गए. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान की गई. इसी तरह इस दो दिवसीय भव्य सभा का समापन हुआ. बता दे कि इस राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन दिव्य ज्योति युवा संसद एक विद्यार्थी संगठन द्वारा राजधानी के मैट्स यूनिवर्सिटी में कराया गया. जिनमें रायपुर, बिलासपुर, जबलपुर, इंदौर के युवाओं सहित राजधानी के स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था. इस आयोजन के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम थे.